गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्व क मनाया गया।

0
284

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। सदर बाजार स्थित मंदिर में प्रातः कालीन प्रार्थना सत्र मे दैनिक स्तुतियों एवं भजनोपरांत 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पूरे देश में इस वर्ष आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई गई ऐसे में इस राष्ट्रीय पर्व का महत्व और बढ जाता है।पंडित शर्मा ने बताया कि 15अगस्त1947को भारत माता अंग्रेजों को दासता से मुक्त हुई थी.पर अभी तक स्वतंत्र भारत का संविधान नहीं बन. संविधान सभा बनी और स्वतंत्र भारत का संविधान बना जिसे 26जनवरी1950से लागू किया गया. उसकी पावन स्मृति में यह दिवस गणतन्त्र दिवस मनाया जाता है।संविधान हम सब भारत वासियों का रक्षा कवच है जो हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों के निर्वहन करने का प्रतीक हैं. पर आजकलदुर्भाग्य से अधिकार प्रमुख और कर्तव्य गौण हो गया है इसका दुष्प्रभाव परिवार से लेकर समाज और राष्ट्र तक देखा जा सकता है जो विखंडन की स्थिति बनाती हैं .हमारे शास्त्रों में भी कर्तव्य पालन कै प्रमुखता दी गई है. आज का दिवस का संदेश यही है कि अधिकार और कर्तव्य मे समन्वय होवे तभी घर परिवार से लेकर राष्ट्र मे खुशहाली होगी।समापन से पूर्व सभी भक्त जनो एवं मातृशक्ति ने राष्ट्र गीत वन्दे मातरम का गायन किया और भारत माता की जय.जय हिंद.का उदघोष कर देश भक्ति का परिचय दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।