गणतन्त्र दिवस की तैयारियां जोरो पर

0
207

हनुमानगढ़। 26 जनवरी की तैयारियां जोरो पर है। हालाकि कोरोनागाईडलाईन के कारण सीमित लोगों की उपस्थिति में गणतन्त्र दिवस का मुख्य परेड़ समारोह जंक्शन राजीव गांधी स्टेडियम में समपन्न होगा जिसकी तैयारियां जोरो पर है। शुक्रवार को जंक्शन सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगीत व नृत्य शिक्षक गिरीराज शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुती की रिहसल की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी तक निरन्तर महाविद्यालय की छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहसल करेगी। उन्होने बताया कि इस वर्ष कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए वैक्सीनेशन हुई छात्राएं उक्त कार्यक्रम में भाग ले रही है। इस वर्ष महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा ही श्रीमान जिला कलक्टर निवास, जिला कलैक्ट्रैट परिसर व मुख्य परेड़ समारोह में राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी जायेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।