राष्ट्रीय युवक परिषद ने सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन

0
151

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को खाद्य तेल व घी व मिठाईयों की शुद्धता की जांच करने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि टाउन व जंक्शन शहर में दीपावली त्यौहार पर जो मिठाईया बन रही है उनमें मावा की शुद्धता नहीं है तथा मिठाईयां रंग मिलाकर बनाई जा रही है। इसके साथ ही मिठाईयां बनाने के लिए तेल घी का उपयोग किया जा रहा है वह भी शुद्ध नही है। राष्ट्रीय युवक परिषद ने सीएमएचओ को ज्ञापन देकर आमजन को शुद्ध व स्वस्थ मिठाईयां उपलब्ध हो इसके लिए एक अभियान चलाकर मिठाईयां व खाद्य तेल व घी की जांच करवाई जाये ताकि आमजन के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ न हो। इस मौके पर प्रवीण जैन, भगवानदास बंसल, सौरभ बिलन्दी, वीरेन्द्र कुमार बोथरा, सचिन त्यागी, किशोरीलाल, दिनेश कुमार, रामकरण व अन्य परिषद सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।