शाहपुरा बस स्टेंड पर बिखरे डामर में चिपके पशुओं के साथ करुरता पर पुलिस थाने में दी रिपोर्ट

0
363

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा के बस स्टेंड परिसर में नगर पालिका के स्वामित्व की भूमि पर एक ठेकेदार के बिखरे डामर में आधा दर्जन पशुओं के चिपकने व एक की मोत के मामले में रविवार को पीपुल्स फार एनीमल के राजस्थान प्रभारी बाबूलाल जाजू की ओर से शाहपुरा पुलिस थाने में ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।पीपुल्स फार एनीमल के राजस्थान प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि गत सप्ताह मीडिया में इस प्रकार के समाचार आने व शाहपुरा के लोगों के मोबाइल द्वारा सूचित करने के बाद भी नगर पालिका ने अब तक इस संबंध में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लायी है। आज जयपुर मुख्यालय में इस संबंध से मोबाइल की शिकायत के आधार पर शाहपुरा पुलिस थाने में ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 6 पशु वहां ठेकेदार के बिखरे पड़े डामर में चिपकने व एक की मौत की बात कहते हुए कहा है कि यह पशु कु्ररता अधिनियम 1960 के उल्लंगन का मामला बनने से पुलिस कार्रवाई हेतु आज रिपोर्ट पुलिस को दी है। इसकी रिपोर्ट शाहपुरा की उपखंड अधिकारी के अलावा पीपूल्स फार एनीमल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रिय मंत्री मेनका गांधी को भी दी है।
जाजू ने यह भी सवाल किया है कि ठेकेदार ने नगर पालिका की भूमि का उपयोग कर डामर खुले में वहां पर छोड़ दिया है तो पालिका को भूमि का किराया वसूलने के साथ ही लापरवाही बरत कर लोगों व पशुओं की जान को जोखिम में डालने के संबंध में भी कार्रवाई करनी चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।