तसवारिया बांसा मे चारभुजानाथ के बैवाण निकाले

0
336

संवाददाता भीलवाड़ा। जलझूलनी ग्यारस के उपलक्ष में शाहपुरा क्षेत्र के भीमनगर,तसवारिया बांसा मे चारभुजानाथ के बेवाणो की शोभायात्रा बारीश की रिमझिम मे आनन्द लेते हुये निकाली गई। शोभायात्रा में भक्तगण चारभुजानाथ के भजनों मे जयकारे के साथ खूब नाचते गाते चल रहे थे। चारभुजानाथ का बैवाण जागींड चौक से शुरू होकर गणेश चोक व श्याम जी चोक में होकर बस स्टैंड पहुंचे। बस स्टेंड से बुलिया तालाब पर स्नान के बाद वापस नगर भ्रमण करते हुए चारभुजानाथ
के मंदिर पहुंचे। ग्रामीणों ने अपने अपने घर के बाहर चारभुजा नाथ के बैवाणो की अगवानी कर चारभुजानाथ का आशीर्वाद लिया। महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सभी ग्रामवासी मोजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।