2079का धार्मिक रीति रिवाज से भगवा ध्वज के साथ नव वर्ष का स्वागत

0
139

संवाददाता शाहपुरा। जय माता दी आयो लाल झूलेलाल वंदे मातरम भारत माता की जय से गुंजायमान शाहपुरा कस्बा शाहपुरा ग्रामीण क्षेत्र,कस्बा वासियों ने हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2079 का स्वागत धार्मिक रीति रिवाज एवं भगवान के जयकारों के साथ किया और सूर्योदय के साथ शाम ढलने तक अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें नवरात्रि घट स्थापना आर्य समाज का स्थापना दिवस हिंदू नव वर्ष पर भगवा ध्वज के साथ वाहन रेली महर्षि गौतम जयंती झूलेलाल जयंती जानकारी के अनुसार विक्रम संवत 2079 ई चैत्र शुक्ल एकम शनिवार को मानस मंडल में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ हुआ महलों के चौक से भारत विकास परिषद ने बच्चों युवा स्त्री पुरुषों के संघ भारत माता की झांकी के साथ रैली का आयोजन किया जिसमें विधिवत कस्बे में सभी को हिंदू संस्कृति अनुसार तिलक लगाकर नीम की कोमल पत्तियां मिश्री काली मिर्च का प्रसाद वितरण किया और भारत माता की जय कारे लगाएं रैली शाहपुरा कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम पहुंची जहां पिठेश्वर जगतगुरु आचार्य रामदयाल जी महाराज ने भारतीय संस्कृति अनुसार नव वर्ष के कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया एवं भारत विकास परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया एवं सैकड़ों राम भक्तों को बारादरी में नव वर्ष की जयंती एवं महापुरुषों के चरित्र पर उद्बोधन दिया चैत्र शुक्ल एकम पर सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल जयंती विधिवत हर्षोल्लास के साथ मनाई एवं झूलेलाल मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजन हुए सिंधी युवा शक्ति ने कस्बे में वाहन रैली निकाली और आयो लाल झूलेलाल के नारे लगाए झूलेलाल मंदिर को विशेष तौर से सजाया गया बहराना साहब की ज्योति की विशेष शोभा यात्रा गाजेबाजे के साथ नाचते गाते झूलेलाल के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा के मध्य शान शौकत के साथ निकाली गई और शाम को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।