हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार, नई आबादी, गली नंबर 5 में बाबा बंदा सिंह बहादुर सेवा समिति द्वारा आज गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर और चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेवा समिति के सेवादार प्रदीप सिंह सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग बनाए गए थे: जूनियर ग्रुप (5 से 12 वर्ष) और सीनियर ग्रुप (13 से 18 वर्ष)। जूनियर ग्रुप में 42 और सीनियर ग्रुप में 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को 27 दिसंबर 2024 को शहादत सप्ताह के समापन पर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर सेवा समिति के सेवादार कुलविंदर सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर और साहिबजादों की शहादत को समर्पित यह शहीदी सप्ताह 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
शहीदी सप्ताह के अंतर्गत रोजाना शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक धार्मिक समागम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें वाहेगुरु सिमरन, कथा विचार और कीर्तन के माध्यम से संगत को प्रेरित किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में बड़े साहिबजादों की शहादत को समर्पित प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार और गुरुद्वारा कलगीधर साहिब, इंदिरा कॉलोनी से शुरू हुई। संगत ने शब्द गायन करते हुए सिख इतिहास के महान बलिदानों का स्मरण किया। धार्मिक समागम में भाई गुरप्रीत सिंह जी गंगानगर वाले ने कथा विचार प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया। सेवा समिति ने जानकारी दी कि इस सप्ताह के दौरान संगत में से जो भी खंडे बाटे का अमृत ग्रहण करना चाहता है, वह अपना नाम दर्ज करा सकता है। इस आयोजन में गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार की प्रधान सतविंदर कौर, सेवा समिति के प्रदीप सिंह सैनी, सतनाम सिंह, कुलविंदर सिंह, वकील सिंह और प्रदीप सिंह सहित अन्य सेवादारों ने विशेष योगदान दिया। शहीदी सप्ताह के इस आयोजन ने संगत में धर्म, त्याग और साहस के प्रति गहरी प्रेरणा और श्रद्धा का संचार किया।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।