संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा हिंदू धर्म के आराध्य भगवान राम के भक्त सेवक हनुमान जी के जन्मोत्सव पर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए जानकारी के अनुसार चैत्र कृष्ण पूर्णिमा पर हनुमान जी के मंदिरों में संपूर्ण हिंदू समाज ने हनुमान जी का जन्मोत्सव श्रद्धा और धार्मिक मंत्रोचार के साथ मनाया इस मौके पर भगवान हनुमान जी को सिंदूरी चोला चढ़ाया गया एवं शृंगारिक किया मंदिरों पर विशेष विद्युत सज्जा के साथ मंदिरों को फुल बंगला झांकी से सजाया गया हनुमान जी के मंदिरों में अखंड रामायण पाठ सामूहिक सुंदरकांड का पाठ के साथ हनुमान चालीसा हनुमान बाहुक आदि पाठों का वाचन किया गया मंदिरों में वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन का कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं दोपहर अभिजीत मुहूर्त में भगवान हनुमान जी की महा आरती के पश्चात हनुमान जी के प्रिय लड्डू गुड़ चना पान का बीड़ा मावे का प्रसाद , छप्पन भोग का आयोजन कर हनुमान भक्तों में महाप्रसाद वितरण किया गया शाहपुरा क्षेत्र के बालाजी की छतरी, कुंड गेट, खान्या के बालाजी, कोठार मोहल्ला के हनुमान जी, मोडिया बड़ के बालाजी, तस्वारिया बीड के बालाजी ढिकोला भीम नगर के पवन पुत्र, पॉन्ड्रिक जी की तपोस्थली के हनुमान जी ,सोनियाणा डूंगरी के पंचमुखी दरबार सहित क्षेत्र के सैकड़ों मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार मनाया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।