हनुमानगढ़। जिले में सिख धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करने के अनेकों मामले सामने आने पर रविवार को सिख समाज के अलग अलग गुरूद्वारा कमेटियों की बैठक टाउन प्रेमनगर गुरूद्वारा में आयोजित की गई। बैठक में टाउन प्रेमनगर गुरूद्वारा के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने धर्म परिवर्तन पर कहा कि भोले-भाले लोगों को लालच दे जानबूझ धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। इस सबंध में अलग अलग कमेटियां जांच कर रही थी और लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने की बात सिद्ध होने के बाद आज उक्त बैठक का आयोजन किया गया है। धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए अलग अलग प्रयास किये जा रहे है। प्रचार कमेटियां ईसाई धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए गांवों में सिख धर्म का प्रचार करने में जुट गई हैं। हनुमानगढ़ की एक कमेटी बनाई गई है जिसमे सुरजीतसिंह हनुमानगढ़, बूटा सिंह ढालिया, जसवीर सिंह इन्द्रा कॉलोनी टाउन,रेशम सिंह बूड़ सिंह वाला,मंजिन्दर सिंह ढालिया को रखा गया है, यह कमेटी ही निर्णय लेगी ।उन्होंने बताया बीते कुछ समय से सिख धर्म का प्रचार करने के लिए कमेटियां गठित की गई हैं। ईसाई धर्मांतरण को रोकने के लिए ये कमेटियां गांव-गांव में जाकर बच्चों और सिख धर्म से जुड़े लोगों को सिख धर्म के प्रति जागरूक करवाएंगी और धर्म की जानकारी बढ़ाने के लिए बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं भी करवाएंगी।
दरअसल, बीते कुछ समय से कुछ कट्टरपंथी धार्मिक संस्थाओं और क्रिश्चियन समुदाय के नेताओं द्वारा सिख धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तित करने की बात सामने आई है इस पर चिंतित होकर सिख समुदाय के लोगों ने उक्त बैठक का आयोजन किया गया। अब इस मामले में सख्त कदम उठाये जायेगे और प्रशासन को भी इस संबंध में सुचित कर प्रशासनिक कार्यवाही भी करवाई जायेगी जिससे कि यह धर्म परिवर्तन की कड़ी रूक सके। इस मौके पर सुरजीतसिंह ने कहा कि सिख धर्म का किसी धर्म के साथ कोई मुकाबला नहीं है. ये अपने आप में बेहद मजबूत धर्म है और जो सिख अपना धर्म परिवर्तित कर लेता है वो सही मायने में गुरु का सिख है ही नहीं और जो ईसाई धर्म के लोग कुछ भोले सिखों और अनुसूचित जातियों के लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तित करवा रहे हैं उसे रोका जाएगा। इस संबंध में ग्रामीण इलाकों में सिख धर्म का प्रचार करने और क्रिश्चियन धर्मांतरण को रोकने की मुहिम चलाई जायेगी। घर-घर और गांव-गांव में जाकर लोगों में सिख धर्म का प्रचार किया जा रहा है जिसमें जो क्रिश्चियन समुदाय के नेता जो कुछ गरीब लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं, ऐसे लोगों को वापस सिख धर्म से जोड़ा जायेगा। इस मौके पर टाउन प्रेमनगर गुरूद्वारा के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो,लखविंदर सिंह गुरुसर, कुलविंदर सिंह पीरकामडीया,जलोर सिंह मसानी, जोगा सिंह,गुरजंट सिंह धोलिपाल, जोरा सिंह गुरद्वारा बाबा सूखा सिंह महताब सिंह, कपूर सिंह कोड़ा, भगवान सिंह खुड़ी,राजा सिंह,डॉ गुरचरण सिंह,जगदेव सिंह,अमरजीतसिंह कोड़ा, कमलजीत धंजू, राजेन्द्र खालसा आधि उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।