Reliance Power: रॉकेट बना अनिल अंबानी का ये शेयर, डूबी हुई कंपनी में क्यों लगा रहे हैं निवेशक पैसा, जानें कारण

अनिल अंबानी की कंपनी ने हाल ही में कर्ज मुक्त होने का ऐलान किया है। उसके बाद से रिलायंस पावर के शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है।

0
215

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) का शेयर इन दिनों चर्चा में है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में रिलायंस पावर के शेयर की कीमत में 21% का उछाल आया है। पिछले एक महीने में शेयर ने 51% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयरों में 4.98 फीसदी की तेजी आई और भाव 46.36 रुपये पर बंद हुआ।

दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी ने हाल ही में कर्ज मुक्त होने का ऐलान किया है। उसके बाद से रिलायंस पावर के शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है। आज यानी 30 सितंबर को इसके शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिल रही है। चलिए जानें रिलायंस पावर के शेयर की कीमत में उछाल की वजह क्या रही?

क्यों आयी शेयरों में तेजी
16 सितंबर को कंपनी ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 500 MW/1000 MWh का एक बड़ा बैटरी स्टोरेज कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। जिसकी वजह से भी कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा कंपनी ने 18 सितंबर को बताया था कि उसने अपनी सब्सिडियरी कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड के बकाया कर्ज के संबंध में अपनी कॉरपोरेट गारंटी, अंडरटेकिंग्स और सभी लिएबिलिटीज और क्लेम्स को रिलीज कर दिया है।

अनिल अंबानी पर लौटा निवेशकों का भरोसा
अगस्त में, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन कर दिया गया था और फंड डायवर्जन के आरोप में मार्केट रेगुलेटर सेबी की ओर से उनपर करोडों रुपये का  जुर्माना भी लगा था। बहरहाल अनिल अंबानी के इस शेयर को बाजार के निवेशकों का भरोसा मिला हुआ है, तभी 8 दिनों से रोज अपर सर्किट लग रहा है। अब माना जा रहा है कि कारोबार का विस्तार करने की योजना और धन जुटाने की कोशिशों से आने वाले दिनों में यह शेयर बढ़िया परफॉर्म कर सकता है।


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

कंपनी की ओर से कहा गया है कि पैसे जुटाने के ऑप्शन देख रहे है। विकल्पों में संस्थागत निवेशकों को हिस्सेदारी बेचने की गुंजाइश भी शामिल है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस पावर तीन अक्टूबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में इक्विटी सेल यानी शेयर बिक्री और फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड समेत पैसे जुटाने के कई विकल्पों पर विचार करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।