बड़ी खबर ! जियो ने वापस लिया समर सरप्राइज ऑफर

1419

रिलायंस जियो ने 15 अप्रैल तक मिलने ग्राहाकों को दिया जाने वाला समर सरप्राइज ऑफर वापस ले लियाा है। रिलायंस ने यह फैसला टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी के आदेश के बाद लिया है।

रिलायंस ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी करके और ट्वीट करके दी है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जिन ग्राहकों ने 303 रुपये या इससे ऊपर का रिचार्ज करा लिया है, उन्हें मौैजूदा प्लान मिलेगा, लेकिन समर सरप्राइज नहीं मिलेगा। यानी यदि किसी जियो यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद 303 रुपये का रिचार्ज कराया है तो उसे 28 दिनों तक रोज 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और मैसेज फ्री होगा।

जियो ने स्टेटमेंट में लिखा है कि,”आज ट्राई ने हमें 3 महीने के जियो समर सरप्राइज बेनिफिट को वापिस लेने की सलाह दी है। जियो ट्राई के इस निर्णय को मानता है और ट्राई की इस सलाह को मानने के लिए प्रक्रिया शुरु कर देगा। हम 3 महीने के बेनिफिट को अगले कुछ दिनों में वापिस ले लेंगे।”

आपको बता दे कि जियो समर सरप्राइज आॅफर के तहत रिलायंस ग्राहकों को 303 रुपए या अधिक के एक महीने प्लान के रिचार्ज के साथ अतिरिक्त तीन महीने तक उसी प्लान को फ्री में दे रहा था। 303 रुपए के रिचार्ज के साथ 31 मार्च बाद भी ग्राहक जियो हैप्पी न्यू ईयर आॅफर को आगे जारी रख सकता था। जिसमें 1GB रोज का डाटा मिलता। इसके साथ ही 499 रुपए के साथ ही फ्री काॅल आदि के साथ ही 2GB डाटा रोज मिलता।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)