New year Offer: 31 मार्च 2017 तक नए-पुराने ग्राहकों को Jio डाटा फ्री..

0
285

मुंबई: मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने नए साल के मौके पर नए और पुराने ग्राहकों को 31 मार्च 2017 तक इंटरनेट डेटा फ्री देने का एलान किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए जल्द ही जियो सिम की होम डिलिवरी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुकेश अंबानी की बड़ी बातें:

  • जियो यूजर्स 31 मार्च 2017 तक फ्री डेटा से लेकर वॉयस कॉल तक सब कुछ फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं
  • चार दिसंबर के बाद के जियो का कनेक्शन लेने वालों को तमाम सेवा मुफ़्त मिलेगी
  • इसका फायदा जियो के 5 करोड़ 20 लाख ग्राहकों को मिलेगा, पिछले 3 महीने में जियो के इतने ग्राहक बने
  • जियो के ग्राहक औसतन अन्य नेटवर्क के मुक़ाबले 25 गुना ज़्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे है
  • रोज़ाना 6 लाख ग्राहक जोड़ रहे है
  • अब जियो सिमकार्ड की होम डिलिवरी होगी
  • जियो में भी पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू हो गई है
  • चार दिसंबर के बाद के जियो का कनेक्शन लेने वालों को तमाम सेवा 31 मार्च तक मुफ़्त मिलेगी
  • बीते तीन में महीने में जियो की ग्रोथ फेसबुक, व्हाट्सएप और स्काइप से ज्यादा तेजी से हुई है

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो सिम में बेहतर सेवा देने के लिए हमारी कोशिशें जारी हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी एलान किया की अब जियो सिम से पुराने नंबर भी चल पाएंगे। कॉल ड्राप के मुद्दे पर मुकेश अंबानी ने कहा कि अन्य कंपनियों का सहयोग न मिलने से कॉल ड्राप हुईं हैं। लेकिन हम बेहतर सेवा देने के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम इस नेटवर्क को अगले साल मार्च तक दोगुना करना चाहते हैं। जियो डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क है। हर जियो ग्राहक एक औसत ब्रॉडबैंड उपभोक्ता की तुलना में 25 गुना ज्यादा डेटा का उपयोग कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर उद्योगजगत से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली थी। टाटा समूह के वर्तमान अध्यक्ष रतन टाटा ने इसे सही फैसला करार दिया तो प्रसिद्ध उद्योगपति आदि गोदरेज ने कालेधन की रोक थाम के लिए नोटबंदी को नाकाफी करार बताया था। अब देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ की है।

मोदी के फैसले को सही ठहराते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, “नोटों के विमुद्रीकरण के बड़े और अहम फैसले के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनके फैसले की सराहना करता हूं।”रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, “मोदी ने ऐसा फैसला करके नकदी वाले भारतीय अर्थव्यवस्था को डिजिटल में बदलने का बड़ा मौका दिया है।”