रिलायंस फाउंडेशन द्वारा ग्राम मसोटिया में कृर्षि आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

0
610

रिलायंस फाउंडेशन द्वारा ग्राम मसोटिया में कृर्षि आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसका उदेश्य सतत विकास टिकाऊ खेती को बढावा देना था। जिसमे गांव के लगभग 35 माहिला किसानों नें भाग लिया। प्रशिक्षण में रिटायर्ड कृषि अधिकारी से श्री रामसिहं चौधरी ने प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को निम्नलिखित जानकारी दी गई।
1. आगामी लगाये जाने वाली फसलों तथा उनकी योजना तैयार करना व उनमें आनें वाली बिमारियों सें बचाव तथा रोकथाम जिसमे बताया की हमे आने वाले सीजन की तैयारी समय पर करनी चाहिए तथा खाद बीज का समय पर सही व्यवस्था कर के रखें, उन्नत बीज हेतू कृर्षि विभाग से सम्पर्क करे तथा विभाग द्वारा रिकमन्ड मात्रा का ही प्रयोग करे। यदि घर का बीज इस्तेमाल कर रहे है तो बीज का अकुरणं परिक्षण व उपचार करके ही उपयोग में लेवे।
2. ऑफ सीजन साब्जियों का उपादन श्री चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में खेती-बाड़ी में खर्चे अधिक तथा मुनाफा कम हो गया है। अतः हम ऑफ सीजन में सब्जी उत्पादन कर अधिक मुनाफा कमा सकते है हमारा गांव सब्जि के लिए उपयुक्त है।
3. जैविक खेती को बढावा रासायानिक खादों का उपयोग कम करना: खादो का उपयोग करने का तरिका बताया की हमें आवश्यक्तानुसार ही खाद का उपयोग लेवे। सन्दर्भ व्याक्ति श्री चोधरी नें जैविक खेती पर जोर दिया तथा बताया की हमें आर्गेनिक खेती की तरफ बढना चाहिए। रासायनिक की बजाय देशी खाद का इस्तेमाल करे। प्रत्येक परिवार अपने घर में केचुआ खाद तैयार कर उत्पादन बढ़ा सकता है।
4. कृषि तकनिकि व योजनाओं को प्राप्त करने का करने का तरिका बताया किया गया श्री रामसिंह जी ने बताया वर्तमान में केविके तथा अन्य सरकार की योजनाएं सचालित है जो सबासिडि पर भी उपलब्ध है जैसे ड्रीप, उन्न्त डेमा बीज, सामूहिक रूप से बीज की खरीददारी इत्यादी बिन्दूओं पर प्राशिक्षण पर जोर दिया गया।
अन्त में किसानों को फिल्ड विजिट करा के किसानों के प्रशनो का निराकरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।