रिलायंस फाउंडेशन ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया जागरूक

0
319

रिलायंस फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम पंचायत नल्दा में आयोजन किया गया जिसका उदेश्य वार्ड मेम्बर और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम विकास के कार्यो व अवधारणा के प्रति जागरूक करना था. इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वार्ड मेम्बर के भागीदारी, जी.पी.पी.एफ.टी के कार्य, ग्राम पंचायत विकास योजना की प्रक्रिया और वर्तमान कार्यो की प्रगति के बारे में भी चर्चा की गयी. इस जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान किये गये कार्यो व कांफ्रेंस कॉल की चर्चा से शुरू किया गया.
कार्यक्रम में वार्ड मेम्बर की जिम्मेदारी, कार्यो और ग्राम विकास में भूमिका पर चर्चा की गयी, वही ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने की क्रमवार जानकारी, ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों के बारे में चर्चा की गयी. ग्राम स्तर पर बनने वाली समिति जैसे जी.पी.पी.एफ.टी (ग्राम पंचायत योजना सहायक समिति), मूल्याङ्कन समिति के कार्यो और जिम्मेदारी के बारे में अवगत कराया गया . इन समितियों का गठन ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से किया था. रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना (कोविड 19) के दौरान कांफ्रेंस कॉल के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की गयी थी. पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन रिलायंस फाउंडेशन द्वारा समय समय पर चयनित ग्राम पंचायतो में किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज रिलायंस फाउंडेशन ने ग्राम पंचायत सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम पंचायत नल्दा में आयोजन किया. जिसमे फिल्म और सामूहिक चर्चा के माध्यम से जानकारी दी गयी.
आज के कार्यक्रम में सरपंचजी सीमा वघेला, लछ्मण चरपोटा, बापू लाल, शान्तिलाल, शम्भू लाल वार्ड मेंबर और मकन, मानसिंह, रामलाल, जसवंत वघेला, विक्रम ने भाग लिया, ओर कार्यक्रम का आयोजन रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि दीपक सैनी द्वारा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।