हनुमानगढ़। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को योगा प्रोटोकोल पर आधारित पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा सुरेंद्र जोशी, पंतजलि हनुमानगढ़ के योग शिक्षक नरेंद्र खिलेरी व पंतजल राज्य सचिव कुलदीप खिलेरी, दिनेश जांगिड़ व रवि चौहान के द्वारा जिला कलक्टर चौम्बर में किया गया। राज्य सरकार व आयुर्वेदिक एवं भारतीय चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव पर आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ सुरेंद्र जोशी ने बताया कि इस बार योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग (योगा फॉर ह्यूमैनिटी) रखी गयी है। विश्व योग दिवस जिला मुख्यालय, सभी ब्लॉक व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योगाभ्यास करके मनाया जाएगा। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल सभी आमजन से कार्यक्रम में योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है। डॉ जोशी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक रखा गया है जिसमें सामूहिक योग किया जाएगा।उन्होंने बताया कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है।
योगाभ्यास शरीर, मन, विचार एवं कर्म आत्म संयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव प्रकृति के बीच सामंजस्य प्रदान करता है। डॉ जोशी ने बताया कि योग केवल एक व्यायाम नहीं है बल्कि स्वयं के साथ विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोलने का भाव है। योग हमारी बदलती जीवन शैली में परिवर्तनों एवं जलवायु परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलाव को सहन करने में सहायक है।डॉ जोशी ने ज़िले के सभी लोगों से विश्व योग दिवस कार्यक्रम में योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है। इस मौके पर चानण राम चौधरी ,रेणु चौधरी , योग शिक्षक नरेंद्र खिलेरी ,पंतजलि राज्य सचिव कुलदीप खिलेरी व सहायक निदेशक महावीर भाटीवाल, डा कुलदीप योग चिकित्सा अधिकारी व योग शिक्षक दिनेश जांगिड़ , योग शिक्षक रवि चौहान , जबरासर की योग शिक्षका कविता व योग शिक्षिका ममता नोजल मौजूद रहै ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।