मीणा समाज के बालक द्वारा स्वर्ण पदक लाने पर परिजनों का स्वागत

369

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा त्रिवेणी संगम मंदिर परिसर मीणा समाज की धर्मशाला में मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज की चिंतन बैठक आयोजित की गई समाज में जनचेतना पर विस्तृत चर्चा हुई एवं मीणा समाज के वीर सिंह द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर परिजनों का स्वागत हुआ एवं घाट पर जंजीर लगाने का प्रस्ताव एवं नवनिर्मित रेलिंग पर रोशन का प्रस्ताव रखा गया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महावीर मीणा शाहपुरा ने समाज के पंच पटेलों समाज जनों को कहा कि समाज सुधार के लिए मेवाड़ आम चौखला में सामाजिक जनचेतना अभियान चलाकर समाज में जागरूकता पैदा की जाएगी। समाज को नशा मुक्त बनाने पर मीणा समाज के पंच पटेलों को जोर देने को कहा समाज के लोग जिस दिन नशे से दूरी बना लेंगे तो समाज में खुद ही एकाएक ही जागरूकता आ जाएगी। मेवाड़ के पंच पटेलों और समाज जनों ने अध्यक्ष महावीर मीणा के पुत्र वीर सिंह मीणा का राज्य स्तर पर तैराकी में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और माला साफा पहनाकर मुंह मीठा कर स्वागत किया। त्रिवेणी संगम मीटिंग स्थल पर अध्यक्ष मीणा ने त्रिवेणी संगम चल रहे निर्माण कार्य को और गति देने की बात कहीं। दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य को चालू करने का निर्णय लिया गया। और समाज के घाट पर जंजीरें लगाने घाट की साफ सफाई,जंजीरे रेलिंग फाटक पर कलर करने का प्रस्ताव भी लिया गया गया।
मीणा ने बताया कि समाज द्वारा मेवाड़ आम चौखला में सामाजिक जनचेतना अभियान चलाकर समाज के लोगों में राजनीतिक चेतना शिक्षा के प्रति जन जागृति व अंधविश्वास पोंगापंथी नशाखोरी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाएगा।अभियान को सफल बनाने के लिए मेवाड़ क्षेत्र के सभी युवाओं को जागरूक करके जल्द ही पंचायत ब्लाक व जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। मीटिंग में मीटिंग में अध्यक्ष महावीर मीणा शाहपुरा, कोषाध्यक्ष कालू मीणा, लादू मीणा,किशना मीणा, जमना मीणा, ब्रह्मा मीणा,शंकर लाल मीणा,नारायण मीणा, लक्ष्मण मीणा,गोपाल मीणा,कालू लाल मीणा, कजोड़ मीणा, राहुल मीणा,हीरा मीणा,श्रवण मीणा,मोहन मीणा, बरदा मीणा,अर्जुन मीणा, रामलाल मीणा,कन्हैया लाल मीणा, मांगीलाल मीणा, उदय लाल मीणा,कैलाश मीणा,बालू मीणा, मगना मीणा सहित मेवाड़ क्षेत्र के पंच पटेल कार्यकारिणी के सदस्य समाज जन उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।