संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान कहार, कीर,भोई,केवट,कश्यप मेहरा,समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार मंगलवार को शाहपुरा पहुंचकर कहार पंचायत भवन में समाज की बैठक की और पापड़ी फाटक बूंदी जिले में 25 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली सड़क एवं रेल रोको आंदोलन को लेकर विस्तृत चर्चा की सरकार ने अभी तक केवट कल्याण बोर्ड का गठन नहीं किया गया,यह समाज की प्रमुख मांग है,इसी रणनीति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार ने शाहपुरा तहसील एवं जहाजपुर में समाज की बैठक कर रणनीति बनाई गई है,पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया की मंगलवार को क्षेत्र के ढिकोला,शाहपुरा,जहाजपुर में बैठक कर समाज के लोगो से जन सहयोग मांगा और आगामी रणनीति पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज इस आंदोलन में भाग ले और गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर पीले चावल देकर आग्रह किया जा रहा है। इस दौरान आरक्षण संघर्ष समिति प्रदेश महामंत्री राम लाल उर्फ रामजी जी कहार प्रदेश उपाध्यक्ष देबी लाल कहार सेवनी जिला अध्यक्ष राजू लाल कहार तहसील अध्यक्ष दुर्गा लाल कहार कोषाध्यक्ष चिरंजी लाल कहार,भंवर लाल कहार जहाजपुर तहसील अध्यक्ष पप्पू लाल कीर पूर्व तहसील अध्यक्ष प्रहलाद कहार पूर्व पार्षद राजू कहार,मिट्ठू लाल कहार,राजू साजन कहार,बालू धन्ना कहार,मोहन कहार,छगना,भीमराज, कल्लू,सहित समाज के ढिकोला,कहारो का खेड़ा, बनेड़ा,कनेच्छन,सखलिया,कल्याणपुरा,रामपुरा,शाहपुरा के पंच पटेल आदी समाज बंधु उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।