हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शुक्रवार को 11 सूत्री मांगों के संबंध में जंक्शन पुरानी कलेक्ट्रेट से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पदयात्रा निकालकर विरोध दर्ज करवाया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सदस्यों ने पुरानी कलेक्ट्रेट से तख्तियों पर नारे लिखकर अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज करवाते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य मांगों में वेतन विसंगतियों के निराकरण हेतु गठित सावंत एवं खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को तत्काल सार्वजनिक कर लागू करने, विभिन्न वेतन विसंगतियों का तत्काल निवारण करने एनपीएस कार्मिकों के लिए लागू पुरानी पेंशन योजना की समस्त तकनीकी खामियों को दुरुस्त करते हुए एनपीएस फंड की जमा राशि, शिक्षकों को देने संपूर्ण सेवाकाल में परिवीक्षा अवधि केवल एक बार 1 वर्ष के लिए हो तथा नियमित वेतन श्रंखला में फिक्सेशन के समय परीक्षा अवधि को भी जोड़ा जाए, शिक्षा विभाग की ऑनलाइन निर्भरता को दृष्टिगोचर रखते हुए राज्य के समस्त शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों को मासिक इंटरनेट भत्ता तथा एंड्रॉयड फोन उपलब्ध करवाने, राज्य कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के समय तीन सौ उपार्जित अवकाश ओं की सीमा को समाप्त किया जाए, शिक्षा विभाग में की जा रही संविदा आधार की नियुक्ति प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए सहित 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अतर सिंह, सभाध्यक्ष देवीलाल, अतिरिक्त मंत्री दिनेश खीचड़, जगदीश गोदारा, शैलेंद्र बैदा, चंद्रशेखर, दयाराम,शिवचंद, आनंद विश्नोई, मदनलाल भाटी, उदाराम, कमलेश कुमार, भूपेन्द्र सोमाणी, प्रविन्दर गौड़, दानाराम, शौकत अली, ममता कौशिक, रजनीबाला, जगतपाल, मुकेश भादू, दुर्गा जांगिड़ सभी तहसील अध्यक्ष, तहसील मंत्रियों सहित सैंकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।कलैक्ट्रेट पर हुई सभा जिलाध्यक्ष अतर सिंह ने कहा कि सरकार चुनावी घोषणा पत्र के वादों से अब पीछे खिसक रही है केंद्र के साथ बहानेबाज़ी व आरोप लगा पुरानी पेंशन योजना को अधरझूल में डाल दिया है। अतिरिक्त मंत्री दिनेश खीचड़ ने कहा कि शिक्षकों को अन्य विभागों के गैरशैक्षिक कार्य सोंपकर अपने मूल कार्य से भटकाया जा रहा है.
आज शिक्षा को बचाने की आवश्यकता है। संजय कुमार शर्मा ने कहा सरकार समस्त पदों पर पदोन्नति को लटका रही है विद्यालयों में रिक्त पदों की संख्या बढती जा रही है और दूसरी तरफ शिक्षकों को अन्य कार्यालयों में प्रतिनियुक्त कर रखा है जिसे तुरंत समाप्त करे। पोषाहार अन्य एजेंसियों को दिया जाए। सफाई व्यवस्था ठेके पर देने की माँग रखी
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।