आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रेगर समाज की बैठक

0
251

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा सीट को लेकर रैगर समाज की धरती देवरा शाहपुरा रतनलाल मुंडेतिया की अध्यक्षता एवं गोपी लाल रेगर पूर्व पार्षद जिला अध्यक्ष रेगर समाज कैलाश देशवाल युवा जिलाध्यक्ष सोहन भोजपुरिया के विशिष्ट आतिथ्य में बैठक हुई बैठक में समाज के जिला पदाधिकारी गण सभी ब्रांच के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी समाज की पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य पार्षद पंच पटेल मौजूद रहे आज की बैठक में में यह निर्णय लिया गया जिले की रैगर समाज उस पार्टी को अपना मत एवं समर्थन देगी जो भी पार्टी रेगर समाज को शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा सीट पर रेगर समाज के उम्मीदवार को विधायक प्रत्याशी बनाएगी

बैठक कॉन्ग्रेस पार्टी के लिए नरेंद्र रेगर रायला बीरम रेगर फूलिया कला भारतीय जनता पार्टी से मोहन लाल रेगर छगनलाल रेगर रतन लाल मुंडेतिया कमलेश मुंडेतिया देबी लाल रेगर बहुजन समाज पार्टी से रामदयाल आररिया आदि पार्टियों से इन उमीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की समाज के मौज वीरान आदमी पंच पटेल द्वारा सभी उमीदवारों का माला पहनाकर स्वागत किया इस कार्यक्रम के दौरान मंगल रेगर बंसीलाल रेगर प्रताप बासी वाल रणजीत रेगर रणजीत रेगर माधु लाल रेगर मनोज वर्मा पूरन कासोटिया शंकर लाल रेगर माधु लाल रेगर परमेश्वर लाल रेगर भेरु लाल रेगर मदन लाल रेगर सांवरिया लाल रेगर लालचंद बडारिया मोहन लाल वर्मा ओमप्रकाश जेलिया राजू लाल रेगर महावीर प्रसाद रेगर रामस्वरुप आरटिया शैलेंद्र रेगर मेवा लाल जग्रवाल माधु लाल रेगर उपकार लाल रेगर भंवरलाल रेगर पवन रेगर आदि रेगर समाज के युवा एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।