हनुमानगढ़। क्षेत्र के प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय ओम पुरोहित कागद पूण्य तिथि के अवसर पर कागद फाउंडेशन हनुमानगढ़ द्वारा कागद साहित्य सम्मान 2020 चाणक्य क्लासेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए गया। जिसकी अध्यक्षता भगवती पुरोहित, कागद ने की ।मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुमन चावला थी।उदघोषक व सहित्यकार राजेश चड्डा ने कागद के साथ गुजरी भूली बिसरी यादे ताजा की।मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार नरेश मेहन ने कागद के व्यकित्व व कृतत्व पर प्रकाश डाला व कागद की कविताओं का वाचन किया।वरिष्ट सहित्यकार व पत्रकार कृष्ण कुमार आशु ने कागद के साथ गुजरे लम्हों को याद किया। फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य राज तिवाड़ी ने बताया कि कागद फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष कागद जी की स्मृति में विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं जिसमें वर्ष 2020 के साहित्य पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें हिंदी रचना क्षेत्र में नीलप्रभा भारद्वाज श्री गंगानगर से, राजस्थानी भाषा हेतु रामजीलाल निशांत पीलीबंगा से व युवा साहित्य पुरस्कार पुनीत के रंगा बीकानेर को प्रदान किया गया। क्षेत्र से आए हुए विभिन्न साहित्यकारों ने कागद जी की विभिन्न रचनाओं का वाचन किया व उनकी स्मृतियों को साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवती पुरोहित कागद ने की तथा मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रोफेसर सुमन चावला थी इस कार्यक्रम में कृष्ण कुमार आशू, शिव पारीक,मनोज देपावत, प्रेम भटनेरी, गुरदीप सिंह सोहल, गोपाल झा ,डॉक्टर संतोष राजपुरोहित, मनोज पुरोहित,देवेंद्र पारीक,कालूराम शर्मा,नवनीत व्यास,धीरज बलिहारा,अजय लिम्बा,अंकिता, भारती, गायत्री शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी सूरतगढ़ के प्रसिद्ध उद्घोषक राजेश चड्डा द्वारा किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।