खाटूश्याम जा रहे पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाए रिफ्लेक्टर

224
ट्रैफिक पुलिस ने टाउन में नाका लगाकर लगाए रिएलेक्टर
हनुमानगढ़।खाटूश्याम धाम जा रहे पैदल यात्रियों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए बुधवार टाउन में ट्रैफिक कर्मियों द्वारा रिफ्लेक्टर लगाए गए।ट्रैफिक कर्मियों ने पैदल यात्रियों के बैग,कपड़ो व ध्वजों पर रिफ्लेक्टर लगाये। टीआई चिन्दा ने बताया कि पैदल यात्री जो दिन रात सफर करते है को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रिफ्लेक्टर लगाए गए है जिससे कि रात्रि के समय यात्रियों के सामने या पीछे से आने वाले वाहन चालकों को पता चल सके कि पैदल यात्री जा रहे है।उन्होंने बताया कि रिफ्लेक्टर पर रोशनी पड़ते ही वाहन चालकों को पैदल जाते यात्री दिख जाएंगे और अंधेरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।चिन्दा ने बताया कि गत तीन वर्षों से खाटूश्याम व सालासर जाने वाले पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उक्त अभियान चलाया जा रहा है जो भविष्य में भी जारी रहेगा अभियानएएसआई जगमेंद्र सिंह,एचसी सुनील कुमार,रामकुमार सहारण, पीरुमल,वासुदेव आदि ट्रैफिक कर्मी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।