रैडक्रांस सोसायटी ने भी आमजन के सहयोग के लिये बढाया हाथ, जिला कलक्टर को सौपे सुरक्षा उपकरण

0
236

हनुमानगढ़। रेडक्रांस सोसायटी द्वारा कोरोना महामारी के चलते आमजन की सहायता व सहयोग के लिये मंगलवार को एक आॅक्सीजन कन्स्ट्रैटर, सैकड़ों मेडिकल गाउन व एक हजार वाॅशेबल मास्क जिला कलक्टर नथमल सिंह डिडेल, सीएमएचओ डाॅ. नवनीत शर्मा के सुपुर्द किये। रैड क्रांस सोसायटी के जिला कोडिनेटर रामनिवास मांडण व सचिव डाॅ. पीसी बंसल ने बताया कि महामहिम राज्यपाल के निर्देशन में रेडक्रांस सोसायटी जयपुर द्वारा हनुमानगढ़ शाखा को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला मुख्यालय पर जरूरत समझते हुए आॅक्सीजन कन्स्ट्रैटर, चिकित्सकों के लिये सुरक्षा उपकरण में मेडिकल गाउन व वाॅशेबल मास्क की व्यवस्था की है। उन्होने बताया कि अगर भविष्य में जिला प्रशासन को रेडक्रांस सोसायटी की किसी भी तरह की सहायता या सहयोग की आवश्यकता होगी तो रेड क्रांस सोसायटी का प्रत्येक सदस्य सज्ज रहेगा। इस मौके पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने रैडक्रांस सोसायटी की सराहना करते हुए आमजन से कोरोना महामारी के लिये जारी गाईडलाईन की पालना करने की अपील की। इस मौके पर सीएमएचओ कार्यालय से डाॅ. विक्रम सिंह तथा बेगराज खाती मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।