रेड अलर्ट अनुशासन, बेवजह बाहर निकले तो कर देंगे क्वारेटाइन

0
232

पुलिस ने निकाला रूट मार्च

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद जिले में महामारी रेड जन अनुशासन पखवाड़े में और अधिक शक्ति देखने को मिलेगी इसी को लेकर नगर में तहसीलदार बेनी प्रसाद सरगरा, सीआई महेंद्र सिंह शेखावत,अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने रूट मार्च किया तथा आम जनता को घर पर रहने की हिदायत दी सीआई शेखावत ने बताया कि कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा कहीं जतिन की जा रहे हैं इसी को लेकर बिना कारण इधर उधर घूमने वाले लोगों को संस्थागत क्वारेटाइन करना तय किया गया है उनको आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं आने तक क्वारेटाइन रहना होगा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सिंह ने बताया कि रविवार को आश्रय स्थल कोविड केयर सेंटर पर बिजली आपूर्ति बाधित होने पर पालिका प्रशासन द्वारा तुरंत इनवर्टर स्थापित करवाया गया जिससे कि केयर सेंटर पर बिजली की समस्या से राहत मिले तथा वर्तमान में पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो जाने पर कोई भी एंबुलेंस उन्हें मोक्ष धाम अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए तैयार नहीं होती है जिससे कि परिवार जनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस संबंध में जब पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया तो उन्होंने 24 घंटे के अंदर शव यात्रा वाहन तैयार करवाया गया जिससे की मृत कोविड मरीज को मोक्ष धाम तक ले जाया जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।