– जंक्शन की बेटी का प्रथम प्रयास में आरजेएस में चयन, किया अभिनंदन
हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय की बेटी प्रियंका सोनी का राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन होने से जिले भर में खुशी की लहर है। मंगलवार को बेटी का पगड़ी पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। बेटी प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रथम प्रयास में उन्होने यह सफलता हासिल की है। प्रियंका ने बताया कि उनके मोटिवेटर उनके पिता राधेश्याम सोनी रहे है जिनके कारण वह इस मुकाम को हासिल कर सकी है। उन्होने बताया कि अनेकों लोगों ने मुझे डिमोटिवेट किया परन्तु एक मेरे पिता ही थे जो मुझे दिन रात मोटिवेट करके आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते थे। उन्होने बताया कि उनका मुख्य ध्येय न्यायिक सेवा में जाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाना प्राथमिकता रहेगी। ज्ञात रहे कि प्रियंका सोनी ने आरजेएस में 64 वा रेंक हासिल किया है। प्रियंका ने सिद्ध कर दिया है कि शहर छोटा हो या बड़ा प्रतिभा किसी कि मोहताज नही होती। प्रियंका की भाभी शाईना ने बताया कि उनकी बहन ने दिन रात अपनी कठिन मेहनत व परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होने कहा कि जो लोग असफल होने पर किस्मत को दोश देते है असल में उनकी मेहनत व दृढ निश्चय में कहीं ना कहीं कोई कमी जरूर होती है इसलिये उन्होने युवा पीढ़ी को प्रियंका सोनी से प्रेरणा लेकर दृढ निश्चय होकर अपने लक्ष्य की और बढने की अपील की। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनी ने कहा कि प्रियंका बचपन से ही प्रतिभाशाली व दृढ़ निश्चयी है यह प्रियंका की लगन व मेहनत का ही परिणाम है कि आज उसने आरजेएस की परीक्षा पास की है। इस मौके पर प्रशांत सोनी, राधेश्याम सोनी, उर्मिला सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।