गौशाला में पहुंचकर गौ माता की पूजा कि व गौ माता का आशीर्वाद लिया

0
112

हनुमानगढ़ टाउन की फाटक गौशाला,बरकत कॉलोनी में आज नव निर्वाचित फ्रूटग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने गौशाला में पहुंचकर गौ माता की पूजा कि व गौ माता का आशीर्वाद लिया । इस मौके पर फाटक गौशाला के अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने बताया फ्रूटग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के नवगठित अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला फाटक गौशाला के सचिव भी हैं उनके निर्वाचित होने पर आज पांचो पदाधिकारी गौशाला में आकर गौ माता का आशीर्वाद लिया व फाटक गौशाला में गोवंश की सेवा की । इस मौके पर उन्होंने बताया जो गौ माता की सेवा सच्चे मन से जो करता है उसकी मनोकामना गौ माता पूर्ण आवश्यक करती है । इसलिए नरोत्तम सिंगला ने फाटक गौशाला में बीमार, असहाय,एक्सीडेंटल पशुओं की सेवा करने का ही फल उन्हें चुनाव में निर्वाचित किया है । इस मौके पर फ्रूटग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के उपाध्याय संजय सरार्फ, सचिव सनी जुनेजा, सहसचिव रजत किरोडीवाल, कोषाध्यक्ष ईशान चौधरी ने भी फाटक गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना की व गौ माता का आशीर्वाद लिया । इस मौके पर फाटक गोशाला के नवीन गर्ग,नवीन बंसल,लव गर्ग,प्रमोद,मंजीत,रीता चावला,गुड्डी पारीक,रेखा राजपुरोहित ने फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।