गोमाता को पशु चिकित्सालय पहुचाया

0
304

संवाददाता भीलवाड़ा। ग्राम पंचायत पांसल के समीप हुए एक्सीडेंट में गाय के चोटिल होने की सुरक्षा बागौर निवासी मुकेश सेन ने S.B.G.S.S. गो रक्षा दल जिला-मंत्री विकास सेन को सूचना दी पांसल हाइवे NH79 पर गोमाता की ट्रक की टक्कर से दुर्घटना हो गयी है जिससे गोमाता के दोनों पैरों पर चोट आई है सूचना मिलते से ही विकास सेन ने ऑटो चालक माधु प्रजापत, शुभम सेन, लक्की सुवालका, ओम अहीर, काना माली, गोपाल जाट की सहायता से गोमाता को पशु चिकिसालय फतेह टावर पहुचाकर इलाज करवाया । विकास सेन ने बताया कि आये दिन दुर्घटना होती रहती है किंतु प्रसाशन का इस ओर कोई ध्यान नही है कई बार एम्बुलेंस को फ़ोन करने पर वह नगर परिषद एरिया में जाने का बोल कर पल्ला जाड़ लेती है समय पर उचित साधन नही मिलने से बहुत सी बार गो माता की मौत भी हो जाती है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।