संवाददाता भीलवाड़ा। सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रीछडा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत रीछडा के सरपंच भेरूलाल सुवालका ने अनूठी पहल करते हुए स्वयं सेनिटाइजर का छिड़काव कर ग्रामवासियों को कोरोना बचाव हेतु जागरूक किया । सरपंच भेरूलाल ने सभी युवाओ से वैक्सीन लगाने के लिए कोविन एप्प पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की । सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने रीछडा के सभी युवाओ से टीकाकरण से पूर्व रक्तदान करने की अपील की क्योंकि टीकाकरण के बाद दो माह रक्तदान नही किया जा सकता है इसलिए सभी युवा रक्तदान कर टीकाकरण कराये ताकि जरूरतमन्दों को रक्त के लिए भटकना नही पड़े । ग्राम में किये सेनिटाइजेशन में कैलाश जाट , कमलेश जाट रामगोपाल जाट , दिनेश तिवारी महेंद्र जाट , मनीष सुथार , संजय जाट , शिवराज जाट , सूरज गाडरी दिनेश साहू , बिट्टू , कालू खारोल, किशन गुजर, देवराज गुजर ने सहयोग प्रदान किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।