आरसीसी रोड का शुभारंभ

0
540

हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 45, 46, 47 व बरकत कलोन में आज आरसीसी रोड का शुभारंभ नगर परिषद उपसभापति अनिल खीचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, वार्ड पार्षद प्रदीप मित्तल, मुकेश भार्गव व अन्य पार्षदों ने संयुक्त रुप से शुभारंभ किया । उपसभापति अनिल खीचड़ ने कहा कि हनुमानगढ़ के प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है, उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में कांग्रेस के बोर्ड ने शहर का चहुंमुखी विकास किया है, निर्माण समिति के अध्यक्ष सुमित रिणवा ने कहा कि निर्माण में पूर्ण रूप से गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है सभी ठेकेदारों को पाबंद किया गया है कि निर्माण के कार्यो में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी । उन्होंने कहा कि  अधिशासी अभियंता ,सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं को निर्माण कार्यों की देखरेख के लिए विशेष रूप से लगाया गया है । इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रदीप मित्तल ने कहा कि इस सड़क की लंबाई 800 मीटर व 24  फुट चौड़ाई होगी, जिसके दोनों तरफ नाली व इंटरलॉकिंग की जाएगी इस कार्य पर लगभग 20 लाख रुपये की लागत आयगी । यह सड़क पांच वार्डो को आपस में जोड़ने का काम करेगी । इस सड़क का कार्य लंबे समय से अधर झूल में पड़ा था , कांग्रेश के बोर्ड बनते ही इस कार्य को प्राथमिकता से लिया गया । इस मौके पर पार्षद प्रेम नायक, पार्षद नंदू गुर्जर, पार्षद  अब्दुल हाफिज, मदन अली, मुकेश भार्गव,बहरू ठाकुर, राजकुमार बागड़ी, विजेंद्र साईं, नवाब खान, रंजीत दास, सोहेल, जाहिर, जगदीप सिंह विकी, इमरान खान, दलीप पेंटर, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।