आरसीसी सड़क का शुभारंभ किया

0
261

हनुमानगढ़। टाउन के वार्ड नंबर 28,दुधवाल कलोनी में सोववार को नगर परिषद उपासभापति अनिल खीचड़, पार्षद राजेन्‍द्र गोनू, पार्षद मनोज सैनी, पार्षद विजेन्‍द्र साई,पार्षद प्रमोद साेनी, पार्षद  भूपेन्‍द्र नेहरा, पार्षद  शंेर सिंह, पार्षद  सुनील ढाका द्वारा संयुक्त रुप से आरसीसी सड़क का शुभारंभ किया गया । सहायक अभियन्‍ता बन्‍ता सिंह ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण की मांग वार्ड वासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी जिसे प्राथमिक कार्य में लाते हुए 21 लाख रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क कोहला नहर से लेकर द1ध्‍वाल कलोनी तक 1500 स्‍केयर फुट लम्‍बी व 14 फुट चौड़ी संड1क का निर्माण किया जायेगा । नगर परिषद उपसभापति अनिल खीचड़ ने बताया कि शहर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही सड़कों में विशेष रूप से गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं उनका नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की जा रही है। इस मौके पर अमर चन्‍द्र आहुजा,सुपरवाइजर जीवन सिंह, रवी आहुजा, मंगत आहुजा,सुभाष लोहरा श्रवण सिंह थेहड़ी व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।