आरसीसी सड़क का शुभारंभ किया

223

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नंबर 12 में बुधवार को नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ,पार्षद तरुण विजय ,निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, वयोवृद्ध शिक्षाविद भगवानदास गुप्ता, भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, पार्षद मदन बाघला द्वारा संयुक्त रुप से आरसीसी सड़क का शुभारंभ किया गया। पार्षद तरुण विजय ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण की मांग वार्ड वासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी जिसे प्राथमिक कार्य में लाते हुए 25 लाख रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण एवं सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क के बीचो बीच डिवाइडर एवं हाई वोल्टेज लाइट लगाई जाएगी। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने बताया कि शहर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही सड़कों में विशेष रूप से गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं उनका नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की जा रही है। वयोवृद्ध शिक्षाविद भगवानदास गुप्ता ने नगर परिषद के पूर्व में 1 साल में किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए आगामी वर्षों में दोगुनी रफ्तार से विकास कार्य को करवाने की शुभकामनाएं दी। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने समस्त वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि आगामी 4 वर्ष के बाद हनुमानगढ़ शहर को विकसित शहरों की तरह एक नया स्वरूप दिया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर देवीलाल, पुरुषोत्तम गर्ग ,कश्मीरी लाल अरोड़ा, संदीप सोनी, झाबरमल बागड़ी ,शेर सिंह लांबा, पप्पू खटीक ,जगतपाल सोनी, प्रेम ओढ़, प्रेम शंकर शर्मा, रामस्वरूप प्रजापत, परमानंद खुंगर व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।