आरसीसी रोड़ लोकार्पण व आधुनिक रोड़ लाईट का शुभारम्भ किया

0
126

हनुमानगढ़। जंक्शन सैक्टर 12 स्थित राजस्थान हेयर ड्रैसर से लेकर सूरतगढ़ रोड़ एटीएम तक आरसीसी रोड़ लोकार्पण व सूरतगढ़ मार्ग पर आधुनिक रोड़ लाईट का शुभारम्भ बुधवार रात्रि को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद मंजू रिणवां, पार्षद परविन्द्र कौर, पार्षद सुलोचना कंडा सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि सूरतगढ़ मार्ग की जर्जर हालत से पूरा शहर परेशान था जिसे विधायक चौधरी विनोद कुमार व नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल द्वारा अनेकों प्रयासों के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग से उक्त सड़क का बजट पास करवाकर उक्त सड़क का निर्माण करवाया गया है। उन्होने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण 70 लाख रूपये की लागत से करवाया गया है और नगरपरिषद द्वारा उक्त सड़क पर अपराधिक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रोड़ लाईट भी लगवाई गई है। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा विधायक चौधरी विनोद कुमार के प्रयासों से शहर के समस्त वार्डो में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये गये है व साथ ही आधुनिक सोच के साथ रेल्वे के पास पड़ी जगह जहां गंदगी के आलम बने रहते थे उनका सुधार करते हुए पार्क भी बनाये है जिससे कि शहर के सौन्दर्यकरण में चार चांद लगेगे। उन्होने बताया कि जल्द ही लाल चौक भी आधुनिक रूप से तैयार होगा जहां अष्टधातु से पूर्व सांसद श्योपत सिंह मक्कासर की मूर्ति लगाई जायेगी जिससे कि शहर के सौन्दर्यकरण में चार चांद लगेगे। इस मौके पर समस्त वार्डवासियों ने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद मंजू रिणवां, पार्षद परविन्द्र कौर, पार्षद सुलोचना कंडा का माला पहनाकर शहर में हो रहे विकास कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर भारत भूषण कौशिक, पंडित विकास शर्मा, गुरपाल कौर, मलकीत मान, ममता कौशिक, दीक्षा चौधरी, कैकई देवी, श्रीराम कनोडिया, डीपी कटारिया, प्रीत सिंह मान, नीरज गोयल ठेकेदार,अवतार सिंह, कुलबीर कौर ,गुरप्रीत कौर, गुरप्रीत मान पवन शर्मा सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।