अफवाह: नैनो GPS चिप के जरिए 2000 के नए नोट किए जा सकेंगे TRACK

0
1876

भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, जाली नोटों के खिलाफ ऐतिहासिक ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की है। इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने घोषणा की जल्द ही 2000 रुपए का नया नोट जारी किया जाएगा। आरबीआई ने नए नोट की तस्वीर भी जारी की है।

आरबीआई की इस घोषणा के बाद जल्द ही सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर होने लगी कि 2000 रुपए के इस नए नोट में नैनो जीपीएस चिप लगी होगी। जिससे इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। नैनो जीपीएस चिप सैटेलाइट के माध्यम से काम करती है। जब सैटेलाइट एनजीसी को सिग्नल भेजती है तो एनजीसी अपनी लोकेशन को बताती है।

ये भी पढ़े: सरकार का बड़ा फैसला: शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे बैंक

ये भी पढ़े: 11 नवंबर आधी रात तक सभी NH टोल फ्री: नितिन गडकरी

यह जमीन के भीतर से भी सिग्नल दे सकती है। एनजीसी लगी करेंसी को कही सें भी ट्रैक किया जा सकेगा। इस तकनीक की मदद से इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि किस लोकेशन पर कितना पैसा इकट्ठा है। अगर बड़ी संख्या में और लंबे समय तक कहीं पैसों की लोकेशन ट्रैक हुई तो तुरंत आयकर विभाग को सूचना दी जाएगी। इसमें बैंक और दूसरे फाइनेंशियल इस्टीट्यूट को नहीं गिना जाएगा।

हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। यही नहीं ट्विटर पर सभी 2000 के नए नोट की अलग-अलग तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया में छाईं इन तस्वीरों में नया नोट यूनिक शेड का है।

पच्चदूत अपील:

हमारी टीम आपसे निवेदन करती है कि ऐसी खबरों पर ध्यान ना दे। 1000 और 500 के नोट बंद होने के बाद देश में तरह तरह की भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं, पर आप ऐसी किसी बात पर बिल्कुल यकीन न करें। अपने पास रखे 500 और 1000 के नोटों को बदलने के लिए आपके पास 30 दिसंबर तक का वक्त है।