नए साल पर ATM से निकाल पाएंगे 4500 रूपये

364

दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने नए साल पर लोगों को राहत देते हुए ATM से पैसे निकालने की सीमा बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी है। यह छूट एक जनवरी से लागू होगी। हालांकि रिजर्व बैंक ने सप्ताहिक सीमा 24000 में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैंकों में जमा करने की 50 दिन पूरे होने के बाद शुक्रवार देर रात रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला किया। पहले एक दिन में एटीएम से सिर्फ 2500 रुपये निकालने की छूट दी गई थी। अब नोटबंदी से परेशान लोगों को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय बैंक ने इसमें 2000 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब आगामी एक जनवरी से देशभर के एटीएम से एक दिन में साढ़े चार हजार रुपये निकाले जा सकेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी पर शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन देने वाले हैं। पीएम मोदी के संबोधन के ठीक एक दिन पहले निकासी की सीमा में ढील दी गई है। RBI ने बैंकों से जमा किए नोटों का विस्तृत विवरण मुहैया कराने को कहा है। ऐसा अनुमान है कि 90 फीसदी से ज्यादा प्रतिबंधित नोट बैंक में जमा हो गए हैं। ऐसे में कालेधन से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए नोटबंदी का कदम निर्रथक साबित होता जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी। पुराने नोटों को बैंक में जमा कराने की सीमा 30 दिसंबर तय की गई थी। नोटबंदी के फैसले से बाजार में मौजूद लगभग 86% मुद्रा अवैध हो गई थी। नोटबंदी में नकदी के संकट और बैंक-एटीएम में लंबी कतारों को देखते हुए विपक्ष सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए था।

पढ़ें: पीएम मोदी ने डिजिटल ऐप BHIM लॉन्च किया, बोले- अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक

पढ़ें: ऐसे करें BHIM App डाउनलोड और बनें कैशलैस

गौरतलब है कि तालकटोरा स्टोडियम में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नया मोबाइल ऐप भीम लॉन्च किया। डिजिधन मेले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उज्ज्वल भारत की नींव को मजबूत करने में लगी है। इससी के साथ उन्होंने कहा अब वक्त बदल चुका है अब आपका अंगूठा आपका बैंक, आपकी पहचान, आपका कारोबार होगा। ये बहुत बड़ी क्रांति है।”