शाहपुरा के रज़ा खान करेंगे राजस्थान बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व

64

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा निवासी मोहम्मद रज़ा खान 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीखेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान की 17वर्षीय छात्र बास्केटबॉल टीम का नेतृत्व करेंगे जानकारी के अनुसार शब्बीर कायमखानी ने बताया कि राजस्थान बास्केटबॉल 17 वर्ष छात्रो की राजस्थान की चयनित टीम 18 नवंबर से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित होगी जिसके लिए 12 नवम्बर से अमर शहीद सागरमल गोपा रा उ मा वि, जैसलमेर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित शाहपुरा के रज़ा खान,पियुष चौधरी,जयवीर सिंह,जुबेर खांनकैफ चौहान,शैलेश कुमार मीणा,संस्कार सैनी,रजनीश कुमार ,हर्ष, मो. आदिल,
तुषार व्यास,अनुज नेहरा,अभिनव,शुभम चौधरी,भरतसिंह राजावत,यशवर्धनसिंह सोढ़ा,मनीष सैनी,इरफान,पंकज गवारिया लक्षित चौधरीराजस्थान के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं और अमर शहीद सागरमल गोपा रा उ मा विद्यालय जैसलमेर की कक्षा 11 में अध्ययनरत है, मोहम्मद रज़ा के अंडर 17 की राजस्थान स्कूल बास्केटबॉल टीम में चयन होने पर उनके परिवार और मोहल्ले में हर्ष का माहौल है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।