रायुप ने किया दो परिवारों का किया सम्मान

0
186

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद ने हनुमानगढ़ टाऊन में स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में राष्ट्रीय युवक परिषद के जिला संयुक्त सचिव रमेश सूखीजा के पुत्र साहिल की शादी के उपरांत अपने बेटे व बहू को लेकर बर्द्धाश्रम आये व बुजुर्गों को जलपान करवाकर आशीर्वाद लिया। इस मौक़े पर समारोह अध्यक्षता राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष व संभागीय प्रभारी प्रवीण जैन ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कमार, विशिष्ट अतिथि जिला श्रम अधिकारी अमरचंद लहरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शमा, सेवानिवृत एएसआई सदीक मोहमद, परामर्श समिति सदस्य भगवान दास बंसल थे। इस मोके पर परिषद ने 2 लोगों को समानित किया जिसमें व्यर्थ पलशटिक की रसी बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर समानित होने वाली बेटी कुमारी आफरीन, बिना दहेज के अपने दोनो पुत्रों की शादी करने वाले पिता रामलाल काँवलिया को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला सचिव पवन गर्ग, राजेंद्र अरोड़ा, डॉ ख़ुशविंदर सिंह बराड, प्रवीण स्वामी, राजू गेदर, पवन ओझा, राजेश धुरिया, सुरेंदर ढाका, मंगल सिंह ,विनोद महला व समस्त सूखीजा परिवार सम्बंधी, मित्रगण व परिषद के अन्य सदस्य मोजुद रहे। इस मोके पर श्री गिरिराज जी शर्मा,किशोरी व शंकर सेनी ने प्रस्तुतियाँ पेश कर अपनी अपनी सुरीली आवाज़ में लहरियाँ बिखेरी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।