रायुप ने करवाई 213 बच्चों की आंखों की जांच

0
131

हनुमानगढ़। जंक्शन के रोजवैली स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा बच्चों की आंखों की सेहत का ध्यान रखने के उद्देश्य से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के कुल 213 बच्चों की आंखों की जांच की। राष्ट्रीय युवक परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि परिषद द्वारा जिले के लगभग सभी स्कूलों की शिविर लगाकर हजारों बच्चों की आंखों की जांच की जा चुकी है और जिन बच्चों की आंखों में कमी पाई गई है उन्हे निःशुल्क चश्मों का वितरण भी किया जा रहा है। विद्यालय प्रिंसिपल काजल किरण ने रायुप का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उक्त अभियान की सराहना की। इस मौके पर जिला संयुक्त सचिव मनीष शर्मा, नैत्र जांच प्रभारी डॉ. इन्द्रजीत बराड़, संभागीय प्रभारी रामलाल कांवलिया, जिला कार्यकारणी सदस्य आनंद कुमार, नवदीप सिंह, कुरड़ा राम व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।