रायला पुलिस ने कुंडिया कलाँ से 300 लीटर वास नष्ट किया।

0
85

शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारीगण को अवैध हथकड शराब एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन एवं रमेश चन्द्र तिवाडी आरपीएस वृताधिकारी जिला शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन में थाना क्षेत्र रायला में अवैध हथकड शराब के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की गई।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ने बताया कि बच्छराज उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रायला मय पुलिस टीम व आबकारी विभाग टीम गुलाबपुरा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये सर्च ऑपरेशन चलाया जाकर दबिश दी हथकड शराब बनाने के स्थान ग्राम कुण्डिया कला सरहद जंगल मे करीब 300 लीटर अवैध वॉश (हथकड शराब) और भट्टियों को नष्ट किया गया।अवैध शराब की कार्रवाई में रघुनाथ लाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना रायला मुकेश कुमार कांस्टेबल 691 थाना रायला, पुखराज कांस्टेबल 1393 चालक थाना रायला आबकारी टीम गुलाबपुरा उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।