रायला हादसे न हों, इसलिए गाय के सींगों में लगा रहे रेडियम पट्टी ।

0
531

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर सड़कों पर गायों के जमा होने से सबसे अधिक परेशानी रात में होती है । वाहन चालकों को कई बार सड़क पर बैठी गाय नहीं दिख पाती और एक्सीडेंट हो जाता है। इससे जहां एक और वाहन चालक घायल हो रहे तो वहीं दूसरी और गायों की भी मौत हो रही है।इस तरह के एक्सीडेंट बचाने के लिए श्री नवग्रह आश्रम मोतिबोर खेडा के गोदर्शन गोशाला के संस्थापक महिपाल चौधरी के द्वारा ईरांस चोराये से अभियान शुरू किया गया । इसके तहत वहां एकत्रित गाय के सींगों में रेडियम पट्टी चिपकाने का काम शुरू कर दिया । लांबिया टोल ओर आसपास के जगह पर गायो को पकड़कर उनके सींगों पर रेडियम पट्टियां चिपिकाई गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।