कोरोना को लेकर वन विभाग की रावतसर शाखा ने सीएम रिलीफ फंड में दिए 81 हजार रूपए 

0
437
डीएफओ व क्षेत्रीय वन अधिकारी ने जिला कलक्टर जाकिर हुसैन को सौंपा चैक
हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर वन विभाग की रावतसर शाखा ने सीएम रिलीफ फंड में 81000 का चैक को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन को सौंपा। डीएफओ करण सिंह काजला, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री रणवीर सिंह मील ने मंगलवार को ये चैक जिला कलक्टर को सौंपा। डीएफओ काजला ने बताया कि 81 हजार की सहायता राशि में क्षेत्रीय वन अधिकरी कार्यालय रावतसर में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने सहयोग कर ये राशि इकट्ठा की। इसमें सर्वाधिक 21 हजार का योगदान क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीर सिंह मील, के अलावा 5-5 हजार देने वालों में वनपाल विनोद कुमार, बलदेव सिंह, सत्यपाल बिश्नोई, महावीर रूहिल, सहायक वनपाल में सारबराम, दलीप कुमार भडिया, विनोद कुमार बिश्नोई, जगदीश प्रसाद, वनरक्षक श्रीमती गीता शामिल है। वहीं चालक  भागीरथ कड़वासरा ने 3000 और 1-1 हजार देने वालों में वृक्ष पालक साहबराम, दीपूसिंह, पप्पूसिंह,  मोहनसिंह, रामसिंह, शंकरराम, कालूराम, रमेश कुमार, पुरषोत्तम, नवाब खां, आरफ और श्रीमती तारा देवी शामिल है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।