27 फरवरी को त्रिवेणी धाम भीलवाड़ा में मनाई जाएगी रविदास जयंती

824

संवाददाता भीलवाड़ा। प्रांतीय रैदास (अहिरवार/ ऐरवाल) महासभा राजस्थान के सौजन्य से 27 फरवरी, माघ सुदी पूर्णिमा को त्रिवेणी धाम में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामलाल जाट (विधायक मांडल, उपाध्यक्ष राजस्थान कांग्रेश, पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार), कार्यक्रम अध्यक्ष सतीश जोशी (पंचायत समिति मांडलगढ़), विशिष्ट अतिथि रतनलाल चौधरी (पूर्व डेरी चेयरमैन) तथा श्याम लाल गुर्जर (उप प्रधान पंचायत समिति सुवाणा) आदि उपस्थित रहेंगे त्रिवेणी धाम स्थित रविदास मंदिर भूमि स्थल पर जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांय 4:00 बजे से भोजन प्रसादी का कार्यक्रम तथा रात्रि 8:00 बजे से सत्संग का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रविदास मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष धनराज ऐरवाल, महासभा अध्यक्ष जीवन ऐरवाल, सचिव हरिओम अहिरवार, संयोजक हेमराज रलायता , कोषाध्यक्ष राजेन्द्र ऐरवाल आदि द्वारा कार्यक्रम की तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।