धार्मिक नगरी पुष्कर में रेव पार्टी का भंडाफोड़, मदहोश मिले देसी-विदेश पर्यटक

0
424

राजस्थान: पुष्कर जैसी धार्मिक नगरी में ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुष्कर के एक रिजोर्ट में बुधवार रात पुलिस ने दबिश दी तो वहां के हालात देखकर हर कोई हैरान रह गया। शराब और ड्रग्स के नशे में विदेशी और देशी टूरिस्ट अर्धनग्न होकर डीजे पर झूम रहे थे। पुलिस ने मुख्य आयोजक और रिसोर्ट मालिक को गिरफ्तार कर बाकी टूरिस्टों को छोड़ दिया है। पुष्कर पुरोहित संघ का आरोप है कि यह सबकुछ पुलिस के मिलीभगत से होता है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि पुष्कर में चामुंडा माता मंदिर के पास ऋषि रिसोर्ट में बुधवार सुबह से रेव पार्टी चल रही है। इस के बाद आईपीएस मोनिका सेन ने पुलिस टीम के साथ वहां छापा मार दिया। रेव पार्टी की हालत देख पुलिस भी हैरान रह गई।

डीजे की धुन पर अर्धनग्न सैकड़ों पर्यटक मदहोश थे। पुलिस को देखते ही अफरा-तफरी मच गई। पार्टी के आयोजक अहमद वकील और होटल संचालक विजय यादव को गिरप्तार कर लिया गया। कई पर्यटक भी हिरासत में लिए गए।

तीर्थ नगरी पुष्कर में विदेशी पर्यटकों के आने के साथ नशे का कारोबार और रेव पार्टियों का दौर शुरू हो गया है। पुष्कर के ही कुछ होटल और रिसोर्ट संचालक पैसों के लालच में आकर प्रशासन और पुलिस की आंखों में धूल झोंकर ऐसी पार्टियो का गुपचुप तरीके से करते हैं।