राशन डीलर वितरण का बहिष्कार करेंगे

0
120

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के प्रदेश राशन डीलर समन्वय समिति के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार शाहपुरा को मुख्यमंत्री के नाम दिया 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया प्रदेश नेतृत्व के अनुसार प्रदेश प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के उचित मूल्य दुकानदारों को लेकर गंभीर नहीं है प्रदेश सरकार द्वारा डीलरों की एक भी मांग नहीं मानी गई है इसीलिए प्रदेश के सभी डीलर 1 अगस्त से राशन डीलर गेहूं एवं अन्य सामग्री वितरण का बहिष्कार कर रहे हैं ज्ञापन मे मुख्य मांग मिनिमम इनकम गारंटी बीस हजार या 200 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन वृद्धि, 1%छीजत , अन्नपूर्णा फूड पैकेट का कमीशन 30 रुपए देय हो, पिछले 6 महीने को कमीशन अति देने,प्राधिकरण संशोधन पोस मशीन कटौती बंद हो, शहर एवं पंचायत क्षेत्रों में दुकानदारों को निशुल्क गोदाम निर्माण करके दिया जाए ,पोस मशीन में एक बार फिंगर लगने के साथ ही सभी खाद्य सामग्री निकाली जाएगी , आदि मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया स्थानीय मांगों में जनवरी 2023 के बिलों का समावेश कर डिलदारों को शून्य बैलेंस बिल बनाकर दिया जाए ज्ञापन के दौरान सरदार खान बोरडा पदम चंद्र जैन अरवड मोहन लाल रेगर नरेश चंद खटीक गोपाल जीनगर प्रमोद छिपा धनराज महेश कुमार सिंधी शाहपुरा भंवर कुमावत तहनाल भंवर माली रघु राजपुरा देवी लाल जाट राजू खटीक ढिकोला भेरू शर्मा छोटू लाल कुमावत धनराज खारोल आदि शाहपुरा तहसील के डीलर उपस्थित रहे ज्ञापन में बताया गया कि जब मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक वितरण का बहिष्कार रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।