राशन एवं रोजमर्रा में काम आने वाली जरूरतमंद वस्तुओ का वितरण किया

0
265
हनुमानगढ़ । कोरोना महामारी के चलते आमजन की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश भर में जन अनुशासन पखवाड़े की घोषणा की हुई है। कोरोना काल में जरूरतमंद परिवारों को समाजसेविका मैना बाई ने अपने गुरु छनों बाई की प्रेरणा से राशन एवं रोजमर्रा में काम आने वाली जरूरतमंद वस्तुओ का वितरण किया। समाज सेविका मैना बाई ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सैकड़ों जरूरतमंद परिवार ऐसे हैं जो दो समय की रोटी के लिए भी परेशान हो रहे हैं। गुरु छनों बाई की प्रेरणा से ऐसे लगभग 150 जरूरतमंद परिवारों का चयन कर 15 दिन के राशन, कपड़े एवं चप्पलों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि अगर लॉकडाउन और बढ़ता है तो आगामी 15 दिन से पहले इन परिवारों को पुनः राशन की व्यवस्था करवाई जाएगी। समाजसेवी सोनू मदान ने मैना भाई द्वारा किए गए उक्त कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस नेक कार्य में अगर किसी भी तरह के सहयोग की आवश्यकता होती है तो हम तैयार रहेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।