राष्ट्रीय मीणा महासभा द्वारा आरबीएम हॉस्पिटल में किया वृक्षारोपण

211

शाहपुरा-अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय मीणा महासभा द्वारा वृक्षारोपण की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आरबीएम हॉस्पिटल के नर्सिंग छात्रावास प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राम गणेश मीणा हॉस्टल इंचार्ज नर्सिंग छात्रावास भरतपुर एवं विशिष्ट अतिथि समय सिंह वाइस प्रिंसिपल नर्सिंग छात्रावास भरतपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर योगेंद्र कुमार मीणा ने की इस अवसर पर दस छायादार वृक्षों का मय ट्री गार्ड रोपण किया गया जानकारी देते हुए वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह मीणा ने बताया की वृक्षारोपण कार्यक्रम अनवरत रूप से जारी रहेगा जिसकी रूपरेखा तैयार करली गयी है आगे भी हर अवकाश के दिन जगह जगह पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा युवा पीढ़ी के ऊर्जावान मुख्य संगठन सचिव रामफल झारोटी ने कहा कि युवाओं के कंधों पर देश का भार है चारो ओर से शत्रुओं की निगाह भारत पर है।युवाओं को इसके लिए राष्ट्रभक्ति की भावना दिल में हमेशा चाहिए आजकल कुछ युवा फ़िल्मी चकाचौंध को देखकर राह से भटके हुए हैं उन्हें अपनी महनत के बल पर माँ बाप, गांव, जिले, राज्य व राष्ट्र का नाम करना चाहिए। देखा गया है कि छोटे गांवों, कस्बो से बच्चे जब सिटी की ओर पढ़ने जाते हैं वहां कुछ शरारती तत्वों के हाथ लग जाते हैं और अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं।ऐसे अभिवावकों को खास ध्यान देने की जरूरत है।राजेन्द्र भवनपुरा ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष प्रकृति का गहना है।संसार में वृक्ष हमेशा देने का कार्य करते हैं चाहे वो छाया, लकड़ी, फल, पत्ते, ओषधि हो या आश्रय, मानव से बदले में मात्र कुछ दिन की परवरिश मांगता है। इस अवसर पर बृजेंद्र सिंह रिछोली, सत्येंद्र सिंह मीना, डीपीएस मीना नर्सिंग छात्र लोकेश कुमार, सत्यवीर सिंह,विष्णु कुमार, विक्रांत मीणा, सहायक उमाशंकर,,डॉ विशम्बर मीना, प्रताप, प्रेम, धीरेन्द्र सिंह,नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।