राष्ट्रीय मीणा महासभा संभाग अध्यक्ष बने भूपेन्द्र सिंह

1033

शाहपुरा-रास्ट्रीय मीणा महासभा की रास्ट्रीय कार्यकारणी की मीटिंग आज पवड़ी हाउस मालवीय नगर में सम्पन्न हुई। जिसमें रास्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व डी आई जी भँवर लाल मीणा ने भरतपुर संभाग की कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें भरतपुर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह मीणा को संभाग अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। कार्यकारणी में पीतम सिंह धौलपुर संभागीय मुख्य संरक्षक , विनोद बारवाल सवाई माधोपुर, कमलेश जीवद, बाबूलाल बगडाई, कलुआ राम रिछोली को संरक्षक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर को मुख्य सलाहकार, सुरेश कोडिया, सोहन सूरौठ, घनश्याम मीना, बनवारी लाल सोप को संरक्षक,पूर्व जिला अध्यक्ष धौलपुर जगदीश मीणा खोरपुरा को वरिष्ठ संभागीय अध्यक्ष, जयलाल खानपुर, बलवीर मोहनपुर दिनेश प्रिंसीपल करोली, नमोनारायण पिपरी,वेद प्रकास महरावर, प्रेम सिंह ककरौआ को उपाध्यक्ष, राम गणेश मंडरायल को संभागीय मुख्य महासचिव ,अजय मनेमा, तुलसीराम बामनवास को महासचिव,वनय सिंह मीना को कोसाध्यक्ष, शिवदयाल कटकड को मुख्य संगठन सचिव, श्रीमोहन करोली, रामचन्द्र मीना खानपुर, होल सिंह बामनवास, आशीष जारेडा महस्वा, सियाराम मीना, रामदयाल सामौर को संगठन सचिव, प्रो मुनिराम सांस्कृतिक सचिव, प्रो मनोज कुमार मीना को मीडिया प्रभारी, एडवोकेट विवेक मीना गंगापुर सिटी को विधि सलाहकार, व प्रो अनीता मीना को संभागीय महिलाअध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।संभागीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह मीणा को नियुक्ति पत्र देते हुए रास्ट्रीय अध्यक्ष बी एल मीना ने निर्देश दिए कि संभाग के सभी जिलों में सामाजिक सरोकार को ध्यानमें रखते हुए टीम भावना से कार्य करे,व संभाग स्तरीय, युवा महासभा अध्यक्ष, व छात्र महासभा अध्यक्ष टीम का गठन करें। रास्ट्रीय मुख्य महासचिव इंजी. गजसिंह मीणा ने कहा कि रास्ट्रीय मीणा महासभा गैर राजनीतिक सामाजिक संस्था है। इसमे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं कि जाएगी साथ ही जिन जिला इकाइयों में महासभा इकाई का गठन नही किया गया है जल्द गठन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।