12 साल की नाबालिग़ बलात्कार की शिकार बनी माँ, कौन है जिम्मेदार ?

समाज इन्हें एक सामान्य ज़िन्दगी जीने का मौका दे पायेगा ?

1194

12 साल की नाबालिग़ है एक बच्ची की माँ, अजीब है ना पर ये सच है, लखनऊ के इंदिरानगर थाने की रहने वाली इस बेटी ने लखनऊ के लोहिया अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया और ये सब हुआ उसके साथ हुए बलात्कार के बाद में, सिर्फ 12 साल की इस बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया था। प्रसव के बाद 12 साल की इस नाबालिग बच्ची और उसके नवजात शिशु की हालात ठीक है। बच्ची अब भी अस्पताल में भर्ती है और कुछ दिनों में उसे उसके घर भेज दिया जाएगा परन्तु नवजात को महिला एंव बाल कल्याण विभाग के शिशु गृह में भेज दिया जायेगा ।

लखनऊ की रहने वाली ये बेटी पिछले कई महीनों से इस अनजाने दर्द को अकेले सहती रही उसकी समझ से परे था ये सब कुछ और इसका परिणाम । बलात्कार के बाद चार महीनों तक तो वो इतनी डरी हुई थी कि किसी को कुछ बता ही नहीं पाई। समय के गुजरते हुए जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तब उसकी मां को उसके गर्भवती होने का पता चला तो कहानी समझ में आई की हुआ क्या था । बदनामी के डर से पहले तो बच्ची की मां भी पुलिस के पास गई ही नहीं, लेकिन जब हिम्मत जुटाकर एफआईआर दर्ज कराने गई, तो पुलिस ने एफआईआर में नाबालिग होने का ज़िक्र ही नहीं किया।

वर्तमान में बलात्कार का आरोपी पडोसी में है लेकिन इंसाफ़ कोसों दूर अर्तार्थ ये कि पता नहीं इस 12 वर्ष की माँ को किस तरह का न्याय मिलेगा ? किस तरह से ये खुद का और नवजात का लालन पालन करेगी ? इस बेटी की मां को अपनी बेटी की चिंता ज़रूर है, लेकिन अपनी बेटी से ज्यादा चिंता समाज की है। सिर्फ 12 साल की हसने खेलने की उम्र में इस बेटी ने अपनी ज़िंदगी का सबसे बुरे दिन देख लिए हैं। बच्ची की मां कहती हैं कि “हम जिधर से जाते हैं तो लोग घूरते हैं,” वो आगे बताती हैं कि “मेरे पति बहुत साल पहले नहीं रहे, तीन लड़के और ये एक बिटिया है। सबसे बड़ा बेटा 15 साल का है, उसकी मजदूरी और मेरी मजदूरी से घर का खर्चा चलता है। जब से इस बेटी के साथ ये सब हुआ है तब से काम करने में मन ही नहीं लगता।

हमारे समाज की व्यवस्था ऐसी है कि हर कोई डरता है इसी समाज के डर से मां उसे डिलिवरी के लिए अस्पताल तक लाना नहीं चाहती थीं, लेकिन जब बच्ची को लेबर पेन शुरू हुआ तो एक पड़ोसी ने महिला हेल्पलाइन-181 पर फोन करके इस मामले की जानकारी दी और आशा ज्योति केंद्र की टीम ने पीड़िता को एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

इस महज 12 साल की लड़की के साथ बलात्कार की ये घटना तब घटी थी जब वह टंकी पर पानी भरने गई, वहा पर पडोसी ने शौचालय में ले जाकर उसका बलात्कार किया था । बलात्कार के बाद धमकी दी अगर किसी को बता दिया तो जान से मार डालेंगे। इस डर से उसने यह बात चार महीने तक किसी को नहीं बताई। बलात्कार का आरोपी जेल में है और ये अपनी नवजात बच्ची के साथ हॉस्पिटल में । कुछ दिनों बाद नवजात को शिशु गृह में भेज कर इस कहानी को ख़त्म कर दिया जायेगा पर क्या सच में ये दो मासूम ज़िंदगियाँ इस दर्द को झेल पाएंगी या समाज इन्हें एक सामान्य ज़िन्दगी जीने का मौका दे पायेगा ?

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)