नाबालिक के साथ दुष्कर्म 20 साल की सजा साठ हजार जुर्माना

164

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के थाना बनेडा के प्रकरण में दुष्कर्म के मामले में राजाराम उर्फ राजू कुमावत को पोक्सो न्यायालय ने 20 साल की सजा एवं साठ हजार के अर्थ दंड से दंडित किया जानकारी के अनुसार शाहपुरा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव के प्रार्थी अमरचन्द भील पुत्र नारू भील निवासी भीमपुरा थाना बनेडा ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कि नाबालिग पुत्री नर्बदा दिन में बकरियां चराने कोडलाई के जंगल में गई थी जिस पर आरोपी राजू कुमावत ने जगंल में पीडिता के साथ कपडे फाडकर मुँह दबाकर क्रूरतापूर्वक बलात्कार कर मौके से फरार हो गया धारा 363, 376 क ख, भादस व 3 / 4 पोक्सो एक्ट एवं एससी / एसटीएक्ट दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु मुखबीर मामूर करीबन 100 – 150 सीसीटीवी कैमरे,बीटीएस, कॉल डिटेल गहन विश्लेषण के आधार पर आरोपी राजाराम उर्फ राजु कुमावत पुत्र जगदीश कुमावत उम्र 19 साल 6 माह निवासी कोडलाई, थाना बनेडा, जिला शाहपुरा को गुजरात से गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

जिस पर प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाकर समय समय पर न्यायालय में केस ऑफिसर द्वारा गवाहा के मजबूती साक्ष्य कराये जाकर शनिवार को माननीय न्यायालय श्रीमान विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट संख्या 01 न्यायालय भीलवाडा के द्वारा दुष्कर्मी राजाराम उर्फ राजु कुमावत पुत्र जगदीश कुमावत उम्र 19 साल 6 माह निवासी कोडलाई, थाना बनेडा, जिला शाहपुरा को साठ हजार रूपये जुर्माना व 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।