बांदीपोरा में तीन साल की बच्ची से बलात्कार, घाटी में जमकर विरोध प्रदर्शन

1486
20634

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के संबल क्षेत्र में तीन साल की बच्ची के बलात्कार करने की घटना सामने आयी है। घटना के बाद से ही घाटी में जमकर विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि  जम्मू कश्मीर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता बच्ची के एक संबंधी ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को टॉफी का लालच देकर उसे अगवा किया और उसके बाद उसके साथ बलात्कार किया। परिवार के सदस्यों ने कहा, ‘हमें बच्ची पास के इलाके में मिली और इसके बाद में हमने स्थानीय पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी।’

उन्होंने कहा कि इस घटना के तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह इलाके के ही एक गांव का रहने वाला है। बच्ची को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बांदीपोरा के उपायुक्त शाहबाज मिर्जा ने कहा, ‘बांदीपोरा में मासूम बच्ची के साथ इस जघन्य अपराध की जांच की जा रही है. हम भरोसा दिलाते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हम जनता से शांति बनाए रखने और किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हैं।’

वहीं हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने इस तरह की घटनाओं को हमारे सामाजिक ताने-बाने और समृद्ध संस्कृति पर काला धब्बा बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर कर कहा, ‘संबल में तीन साल की बच्ची के बलात्कार के बारे में सुनकर शर्मिंदा महसूस कर रही हूं।

किस तरह की मानसिकता के लोग ऐसा कर सकते हैं? समाज अक्सर महिला को इसके लिए जिम्मेदार ठहराता है लेकिन इसमें उस मासूम की क्या गलती थी? आज ऐसे वक्त में शरिया कानून के अनुसार ऐसे काम करने वालों को पत्थर मारकर मौत की सजा देनी चाहिए।’

ये भी पढ़ें:
“न्यूज़ छपता है कि नहीं लोकतंत्र में सिर्फ यही एक चीज़ नहीं है”- मोदी
सोशल मीडिया पर PM मोदी को बोला गया Incredible झूठा, देखिए क्या है इस Viral Video में
हिन्दू था भारत का पहला आतंकवादी, कमल हसन ने छेड़ा नया विवाद
जबरन वोट डलवाने के मामले में पोलिंग एजेंट गिरफ्तार, VIDEO हुआ वायरल
शर्मनाक फिर सामने आयी पुलिस की बड़ी लापरवाही, निर्वस्त्र थाने पहुंची पीड़िता
राजस्थान बोर्ड 8वीं, 10वीं और 12वीं का इस दिन आएगा रिजल्ट, ऐसे चेक करें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here