हनुमानगढ़। वूमेन डेडीकेशन मैगजीन हरियाणा द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय तेजस्विनी सम्मान मेरा काम मेरी पहचान पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। संपादक अविनाश फुटेला ने बताया की गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 जुलाई 2022 को होने जा रहे कार्यक्रम में महिलाओं के संघर्ष की कहानी को प्रकाशित किया जाएगा। जिसमें राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव अमरपुरा थेड़ी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी जीनागल के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में किए गए संघर्ष की कहानी को भी प्रकाशित किया जाएगा और इसी के साथ कार्यकर्ता रानी जीनागल का अंतरराष्ट्रीय तेजस्विनी संगम पुरस्कार के लिए भी चयन हुआ है। यह अवार्ड उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व आंगनवाड़ी को हाईटेक रूप देने के संबंध में मिलेगा। राजस्थान की उत्कृष्ट आंगनवाडी पाठशाला है अमरपुरा थेड़ी बी । रानी जिनागल ने अपने कार्य क्षेत्र में कार्य करते हुए भामाशाह और ग्राम वासियों के सहयोग से अपनी आंगनबाड़ी को एक डिजिटल रूप दिया है। जिसमें बच्चों को डिजिटल क्लासेज के माध्यम से पढ़ाया जाता है। और खेल गतिविधियों में यहां पर आंगनवाड़ी पर स्वयं की अपनी की जिम बड़े बड़े झूले और पोषण वाटिका आदि का निर्माण किया। गया है। यहां तक की इस आंगनवाड़ी में बच्चों के बैठने के लिए और पढ़ने के लिए टेबल कुर्सियां और बड़ी-बड़ी एलईडी टीवी आदि लगे ।जिस कारण बच्चों में नवाचार का विस्तार किया जाता है। और इस आंगनवाड़ी केंद्र पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों को भली-भांति धरातल तक पहुंचाया जाता है। जिससे कि यहां के ग्रामवासी यहां का प्रशासन, और विभागीय अधिकारी गण आदि आंगनबाड़ी के प्रति विशेष रुझान बना रहता है और बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान भी रखते हैं। इस आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता रानी जीनागल कोविड-19 में महिला बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा एक सर्वश्रेष्ठ फ्रंटलाइन वर्कर के रूप कार्य करने में और कोविड-19 के तहत पोषण वाटिका का सुचारू रूप से संचालन करने के उपरांत माननीय विभागीय मंत्री “श्रीमती ममता भूपेश” के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। और इसी के चलते समय-समय पर अपनी सेवाएं धरातल तक पहुंचाने के पक्ष में विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने “माता यशोदा पुरस्कार मय 5100 रू” नगद इनाम से माननीय “जिला कलेक्टर” महोदय द्वारा सम्मान दिया गया। और राज्य स्तर पर जयपुर स्थित अंबेडकर उत्थान परिषद द्वारा “नारी गौरव सम्मान” से “माननीय मंत्री महोदय प्रताप सिंह खाचरियावास” द्वारा श्रीमती जी को सम्मानित किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।