राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए रंगोली बनाई

0
983
हनुमानगढ़। कोरोना महामारी के दौर में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन अनुशासन पखवाड़े के तहत मंगलवार को जंक्शन भगत सिंह चौक पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं व राजकीय नेहरु मेमोरियल कॉलेज हनुमानगढ़ के स्काउट गाइड के रोवर्स ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए रंगोली बनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी कपिल यादव, डीवाईएसपी प्रशांत कौशिक ने रंगोली का निरीक्षण किया। उक्त रंगोली में जिला कोऑर्डिनेटर विनोद जांगिड़ एवं सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने रंगोली में आमजन को घरों में रहने ,मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना एवं कोरोना वैक्सीन लगवाने के संदेश दिए। अतिथियों ने छात्राओं के उक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अगर आमजन राज्य सरकार के दिए गए निर्देशों की पालना करने का आह्वान किया ।  इस अभियान के अंतर्गत आमजन को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए और बचाने के लिए जागरूक करने हेतु 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित किया गया तथा इसके अलावा आमजन को करो ना महामारी की जंग से लड़ने के लिए मास्क लगाने ,सामाजिक दूरी का पालन करने ,सैनिटाइजर का बार-बार उपयोग करने, साबुन से हाथ बार-बार धोने के लिए तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने के लिए आमजन को जागरूक किया गया ।इस जन जागरूकता अभियान मैं हनुमानगढ़ जंक्शन के सरस्वती गर्ल्स कॉलेज कि स्वयं सेविकाओं तथा राजकीय नेहरु मेमोरियल कॉलेज हनुमानगढ़ के स्काउट गाइड के रोवर्स द्वारा यह जागरूकता अभियान चलाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।